07-01-2018 20:38:06 .
जगदलपुर । एसपी आरिफ शेख के निर्देशन में शहर में बिना कागजात , लायसेंस, फिटनेस के चल रही ऑटो रिक्शा में अंकुश लगाने यातायात पुलिस के द्वारा सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की गई । शहर भर में हुई कार्रवाई से ऑटो चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। कार्यवाही के दौरान 100 ऑटो रिक्शा चालकों की चेकिंग की गई, जिसमे 30 ऑटो चालकों के कागजात सही पाए गए तथा 35 आटो के कागजात में कमी पाई गई जिसपर
35 ऑटो चालको पर कार्यवाही की गई व समन शुल्क वसूला गया कुल समन शुल्क 50,000 जमा किया गया। बिना कागजात के शहर में ऑटो की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए ऐसे ऑटो चालकों के विरुध्द यातायात पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जाएगी और उन्हें अनुशासीत किया जाएगा।
नुक्कड़ नाटक कर लोगो की किया जागृत
शहीद पार्क से सटे चौपार्टी में यातायात पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यातायात नियमों के बारे जानकारी दी साथ ही यह आयोजन कर लोगो को सार्थक संदेश दिया ।
चर्चा के दौरान यातायात प्रभारी मोहशीन खान ने बताया कि आटो चालको को समय समय पर आटो चलते वक्त अपने साथ पूर्ण कागजात ड्रेसकोर्ड लाइसेंस आदि उपडेट रखने निर्देश दिए थे पर आज मोटर अधिनियमों का उलंघन करने वाले आटो चालको पर कार्यवाही की गई आगे भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालो पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी । साथ ही लोगो के ट्रैफिक नियमो के प्रति जागृत करने नए नए प्रयोग किये जाएंगे जिससे लोगो मे ट्रैफिक सेंस बढ़े व दुर्घटनाओ में अंकुश लगे ।