जगदलपुर। नेशनल मेडिकल कमिशन बिल विरोध डाॅक्टर लगातार कर रहे हैं। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सामने बिल का विरोध करने की तैयारी शुरू हो गई है। नड्डा रायपुर में आयुष यूनिवर्सिटी के दीक्षांत सामरोह शामिल होने आ रहे है। इससे पहले प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट इस दीक्षांत समारोह में ही एनएमसी बिल का विरोध करने की तैयारी में जुट गए हैं। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि बिल के विरोध में वे दीक्षांत सामारोह में डिग्री लेने नहीं जाएंगे। इसके अलावा छात्रों ने शनिवार को बिल के विरोध में कॉलेज के डीन को भी एक ज्ञापन सौंपा है। मेकाज के छात्रसंघ अध्यक्ष जिनसी राय के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन में कहा गया है कि एमसीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी को खत्म किया जा रहा है। नई नीति से मेडिकल छात्रों को बार-बार पर्चे देने होंगे। इस बिल के जरिए गैर चिकित्सीय लोगों को भी निरीक्षण का अधिकार मिलेगा। कॉलेज के फायनल इयर के छात्र शांतिनंदन मिंज ने बताया कि उनके कॉलेज के करीब 15 से 20 छात्र डिग्री लेने समारोह में नहीं जा रहे हैं। इसी तरह प्रदेश के दीगर कॉलेजों के छात्र भी इस समारोह में शमिल नहीं होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि छात्र सामारोह के दौरान भी अपना विरोध जता सकते हैंं।