06-01-2018 17:02:24 .
जगदलपुर । नगर पालिक निगम के जलप्रदाय शाखा ने अब शहर के सभी नल कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है इसमें वार्ड के पंप ओपेटरों को कुछ दिन पहले आदेश जारी किए गए थे जो कि 15 जनवरी तक अपनी जानकारी विभाग में जमा करेंगे नगर निगम आयुक्त ए के हालदार के निर्देश ऊपरान्त सभी वार्ड के नल कनेक्शन की जांच की जा रही है। अब तक 18 अवैध नल कनेक्शन धारकों ने अपने घर पर लगे नल कनेक्शन को वैध करवा लिया है। इसी प्रकार जलप्रदाय शाखा में माह दिसंबर तक दो करोड़ तेईस लाख की राशि जमा हुई जो अब मात्र सात दिनों में बढ़कर दो करोड़ तीस लाख से अधिक हो चुकी है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर अवैध टुल्लू पंप चलाने वालों पर कार्यवाही के लिये दल का गठन करते हुए आदेश जारी कर दिया है। जलकर प्रभारी वनिष दुबे को इस कार्यवाही का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और टुल्लू पंप जब्ती हेतु जितेंद्र साव को दल प्रभारी बनाया गया है। यह टीम सुबह 6 बजे से शहर के विभिन्न वार्डों में टुल्लू पंप चलाने वालों पर कार्यवही करेगी तथा जब्ती की कार्यवाही करेगी।ज्ञात हो कि पिछले साल भी सौ से अधिक टुल्लू पंप शहर में जब्त किये गए थे जो विभाग के स्टोर में पड़े पड़े सड़ गए परंतु छोड़े नही गये। इस प्रकार की सख्त कार्यवाही से गर्मियो के दिनों में आम जनता को पानी की परेशानियों से जूझना नही पड़ा।
इस संबंध में जब वॉइस ऑफ बस्तर ने जलकर प्रभारी वनिष दुबे से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि बकाया जलकर धारकों की सूची तैयार हो गई है जो कि जलप्रदाय शाखा में चस्पा की जा रही है तथा बकायेदारों को विधिवत नोटिस भेजा गया परंतु नोटिस नही लेने वालों और बकाया जमा नही करने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाने की सूचना नोटिस में अंकित किया गया था। साथ ही टुल्लू पंप चलाने वालों के विरुध्द अभियान चालू करने के आदेश जारी किए गए हैं जिसमें कार्यवाही पुलिस विभाग के साथ संयुक्त तौर पर चलाई जाएगी।