Jdp, 18-01-2024 18:52:27 .
अंबिकापुर शहर में नारी सशक्तिकरण के महाकुम और सम्मान समारोह के साथ ही छत्तीसगढ़ ब्राइडल शो का आयोजन बीते 15 जनवरी को किया गया इसमे छत्तीसगढ़ ब्यूटी इंडस्ट्री के होनहार कलाकार जगदलपुर के हेयर आर्टिस्ट शिवा नंदनवार को विधायक सीतापुर श्री राम कुमार टोप्पो के हाथो सम्मानित किया गया
हेयर आर्टिस्ट शिवा पिछले कई सालो से अनगिनत स्टूडेंट को हेयर आर्टिस्ट का गुण सिखा चुके है। पूरे छत्तीसगढ़ में इनके सेमिनार होते हैं। जिसमें कई महिलाए उनसे कटिंग, हेयर केमिकल एवं हेयर कलर का गुण सीखती है। इन्हे हत्तीसगढ हेयर गुरु ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है इस मौके पर अनुराग सिंह देव, ब्रहाकुमारी विद्या बहन सहित अन्य उपस्थित थे।