Jdp, 12-09-2023 18:51:35 .
रविश परमार जगदलपुर। आबकारी विभाग की टीम ने एमपी की अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से एमपी मेड गोवा शराब की 4 हजार शीशिया जब्त की है जिसकी कीमत 4 लाख 80 हज़ार रुपए आंकी गई है टीम ने आरोपी पर आबाकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है इसके बाद इसे कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जैबेल इलाके के छिन्दगांव में राम बघेल पिता कमल बघेल के घर मे अवैध शराब का जखीरा रख कर इसकी बिक्री की जा रही है इसके बाद आबकारी उपनिरीक्षक चंद्रदीप भगत के नेतृत्व में एक टीम ने मुखबिर के बताए राम बघेल के घर मे तलाशी ली इस दौरान टीम को घर के किचन में 80 कार्टूनो में रखा 4 हजार पव्वा एमपी मेड विदेशी शराब बरामद किया गया। आरोपी राम बघेल ने पूछताछ में बताया कि उसने यह शराब आकाश पिता बबलू के साथ मिलकर बेचने के लिए खरीदा था। इसके बाद आकाश की खोजबीन शुरू की गई पर छापेमारी की खबर सुनकर वह फरार हो गया। फिलहाल आकाश की तलाश की जा रही है। आरोपी राम बधेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क), 34 (2), 36, 59-क, के तहत के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद, सरोजिया, आरक्षक श्याम सुन्दर केशरी, शैलेष पाण्डे, कविश यादव, पृथ्वीराज श्रीवास्त, ललीत ठाकुर, भीष्म तेता, नन्दू यादव, अश्वनी नाईक, तिजऊ राम तारम महिला सैनिक संगीता एवं खेमराज बघेल की भूमिका अहम रही।