Jdp, 27-08-2023 15:33:30 .
जगदलपुर। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक साव ने बताया कि रायपुर से दीगर रेलवे स्टेशनों के लिए ट्रेन में सफर करने वाले बस्तर के यात्रियों को रायपुर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्यों कि अब बस्तर से जाने वाली बसें रेलवे स्टेशन तक नहीं जाती, मजबूरन यात्रियों को पंचपेढ़ी चौक में उतरना पड़ता है। ज्ञात हो कि पूर्व में जब बस स्टेण्ड रायपुर के पण्डरी में संचालित था, तब बस्तर से जाने वाली सभी बसें रेलवे स्टेशन तक जाती थीं, लेकिन जब से नया बस स्टैण्ड भाटागांव चला गया है, तब से बसों को रेलवे स्टेशन की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है, वहीं अतिरिक्त दूरी के चलते स्वयं बस संचालक भी रेलवे स्टेशन तक नहीं जाना चाहते, जिसके चलते रेल यात्रियों को मजबूरन पंचपेढ़ी चौक में उतरना पड़ता है, इससे न सिर्फ रेल यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना पड़ रहा है, बल्कि समय को लेकर भी वे चिंतित और परेशान रहते हैं, कई बार पंचपेढ़ी चौक से रेलवे स्टेशन पहुंचने में काफी समय लग जाता है और इससे ट्रेन के निकल जाने का भी खतरा बना रहता है। पिंटू साव ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहे तो यह व्यवस्था सुचारू जारी रख सकती है, लेकिन इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
यात्रियों की जेब हो रही खाली
रायपुर से रेल यात्रा करने वालों को बस और ट्रेन की टिकट के अलावा दो से तीन सौ रुपये अतिरिक्त ऑटो किराया भी चुकाना पड़ रहा है, वहीं समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचने को लेकर भी रेल यात्रियों को चिंता सताती है, क्यों कि अक्सर पंचपेढ़ी नाका से रेलवे स्टेशन तक जाने में काफी वक्त लग जाता है, वहीं ट्रैफिक अधिक होने पर लोगों को परेशानी हो रही है।
ट्रेफिक के दबाव के चलते दिक्कत
अभिषेक साव ने बताया कि अतिरिक्त दूरी के अलावा अत्यधिक ट्रेफिक की वजह से बसें रेलवे स्टेशन तक नहीं जा पा रही हैं, वहीं रायपुर के व्यवस्ततम मार्गों पर बसों का प्रवेश भी वर्जित किया गया है, जिसके चलते यह दिक्कत सामने आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की गयी है कि बस्तर के यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए बसों को रेलवे स्टेशन तक संचालित करवाने की व्यवस्था करवायी जाये।