Jdp, 20-08-2023 13:56:33 .
जगदलपुर। शहर से युवा चेहरे को यदि भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि चुनती है तो इससे न केवल युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि पार्टी के प्रति युवाओं की आस्था भी गहरी होगी। ऐसा ही एक चेहरा है अभिषेक पिंटू साव का, जिस पर पार्टी दांव लगा सकती है।
बेदाग़ छवि और मिलनसार स्वभाव के अभिषेक साव पिंटू को इस दावेदारी के योग्य भी बनाता है। युवाओं का एक तबका ऐसा है, जो आने वाले चुनाव में युवा चेहरे की पैरोकारी कर रहा है। ऐसे में बदलते समय की इस मांग को सिरे से खारिज करना भी पार्टी के लिए मुमकिन नहीं होगा। वहीं पिंटू के समकक्ष माने जा रहे दावेदार भी उनकी उपस्थिति को बड़ी चुनौती के रूप में देख रहे हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवा चेहरों की तरफदारी करते हैं। पीएम यह भी कहते हैं कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। यहां की आबादी का 65 प्रतिशत 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों का है।
भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से सक्रिय राजनीति कर रहे अभिषेक साव पिंटू ने पिछली बार नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी 2015 में दावेदारी प्रस्तुत की थी। तब भी उन्हें युवा चेहरों का अपार जनसमर्थन मिला था। अभिषेक पिंटू का सोशल मीडिया और सामाजिक गतिविधियों मैं अच्छी पकड़ है शहर व ग्रामीण इलाके मैं भी इन्होने लगातार दौरे किये हैँ जहा उन्हें लोगो का प्यार और आशीर्वाद भी मिला है ,इस बात की कयास भी तभी से लगाई जाने लगी थी की आने वाले वक्त में अभिषेक साव पिंटू भाजपा के लिए बेहतर विकल्प बनकर उभर सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यदि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने जिस फार्मूले का प्रयोग छत्तीसगढ़ राज्य में करने के साथ जोरदार सफलता हासिल की थी, यदि वही प्रयोग इस बार के विधानसभा चुनाव में शीर्ष पार्टी नेतृत्व करता है तो अभिषेक साव पिंटू की दावेदारी काफी मजबूत रहेगी।