Jdp, 18-08-2023 11:20:32 .
रविश परमार जगदलपुर| शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई एवं मॉर्निंग स्टार क्लब द्वारा फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया यह आयोजन 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा। आज इसके उद्घाटन समारोह में मैं दो मैच आयोजित किए गए पहला मैच यंग स्टार एवं स्पोर्ट्स क्लब नगरनार के बीच हुआ ।जिसमें 5- 1 से यंग स्टार ने जी हासिल की वही दूसरा मैच मॉर्निंग स्टार एवं बस्तर फुटबॉल क्लब के बीच हुआ जिसमें मॉर्निंग स्टार ने 3- 1 से जीत हासिल की। आज के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना, वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, मलकीत सिंह गैदु, शकील रिजवी, शंकर राव, नगर पालिका निगम के अध्यक्ष कविता साहू खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक राजेंद्र डेकाते मौजूद थे। आज के उद्घाटन समारोह में दीप्ति कान्वेंट द्वारा विशेष बैंड का आयोजन किया गया। जिससे दर्शकों एवं अतिथियों मंत्रमुग्ध हो गए। क्लब से अध्यक्ष विशाल दुल्लहानी, सचिव नितिन खत्री क्लब सदस्य अनिल राव, प्रतीक चिखलीकर ,नितेश चौहान ,श्रीपाल जैन, निलेश चंद, पीयूष हेलिवाल, निखिल दीवान, दिलीप शुक्ला,अमरदीप एवं मॉर्निन स्टार के एम राजू राव, इमरान बरबटिया सूर्यकांत झाड़ी, प्रदीप भारती, एन गिरिधर राव एवं कमेटी के अन्य मौजूद थे। साथ ही साथ स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। कल भी इस टूर्नामेंट में दो मैच आयोजित किए गए हैं मंच संचालन में दीपक वाधवानी ने हमेशा की तरह अपना बहुमुल समय दिया।