Jdp, 04-08-2023 19:41:39 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात पुलिस ने शहर में बिना परमिट व कागजात के चलने वाले ऑटो रिक्शा चालकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए यातायात पुलिस ने शहर के लालबाग मैदान में शुक्रवार को जांच व समझाईस शिविर का आयोजन किया। शिविर में शहर में चल रहे ऑटो रिक्शा चालको के आरसी, बीमा, लायसेंस, प्रदूषण इत्यादि चेक कर उनका रिकॉर्ड आदि की जांच की गई। जिन चालको के दस्तावेज में खामी पाई गई उन्हें जल्द ठीक करने की हिदायत दी गई।
यातायात प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर व बाधा रहित बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के क्रम में शुक्रवार को बस्तर पुलिस के आला अधिकारियों के मार्गदर्शन ने लालबाग मैदान में ऑटो जांच शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन द्वारा ऑटो चालकों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया साथ ही उन्हें वाहन सही ढंग से पार्क करने, शराब पी कर वाहन ना चलाने, सवारी और स्कूल के बच्चों को लिमिट से ज़्यादा संख्या में ना बिठाने, वाहन पर सवार लोगो से सही ढंग से बर्ताव करने व अन्य नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही उन्हें बताया कि नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस शिविर में 200 आटो चालको ने भाग लिया।