Jdp, 30-07-2023 16:33:48 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस सख्त हो गई है। अब बीच सड़क या नो पार्किग जोन में खड़े चौपहिया वाहनों और नो एंट्री के समय शहर में घुसने वाले व यत्रतत्र खड़े रहने वाले ट्रको में विल लॉक लगाकर चालान काटा जा रहा है। आपको बता दे कि त्योहारी सीजन आते ही शहर की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक का लोड बढ़ जाता है ऐसे में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण जाम लगने की स्थिति निर्मित हो जाती है इसलिए यातायात पुलिस द्वारा कही सख्ती तो कही कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था को सुधारा जा रहा है।
क्या है विलकैम्प
जो गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी होगी तो उसके पहिये को वहीं लॉक कर दिया जाता है जब तक उस गाड़ी का मालिक आकर चालान न भर दे। तब तक वह गाड़ी अनलॉक नही होगी ऐसे में गाड़ी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।
यातायात प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया ने बताया की वाहन मालिकों को लगातार नो पार्किग जोन अथवा बीच सड़क अपनी गाड़ी नहीं खड़ी करने के लिए समझाईस दी जा रही है बावजूद इसके व्यस्त चौक व चौराहों पर लोग अपना वाहन खड़ा करके गायब रहते हैं। जिससे अचानक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। नियमों को धत्ता बताकर मनमानी करने वाले वाहन मालिकों को सबक सिखाने के लिए विल कैप लगकर चालान काटने का कड़ा फैसला लिया है। नो पार्किंग और बीच सड़क पर खड़ी गाड़ी मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। शहर के व्यस्त चौक चौराहों के साथ ही बीच रोड में खड़ी ट्रकों पर चलानी करवाई की गई है कुछ ट्रकों के चालक नदारद मिले तो उनमें विलकैप लगा कर उसके पहिये को वहीं लॉक कर दिया गया है।