03-01-2018 08:43:33 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर।जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ निरीक्षक और उपनिरीक्षक सहित 19 पुलिस अधिकारीयों का तबादला कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने नये साल में बड़ा फेरबदल करते हुए नया तबादला आदेश जारी किया। एसपी के आदेश के मुताबिक बीजापुर थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय को बांगापाल का थाना प्रभारी बनाया गया है।उनकी जगह कुटरू थाना प्रभारी प्रशांत गढ़पाले को बीजापुर थाना का प्रभार सौपा गया है। इसी तरह निरीक्षक राजू कुरेटी को तारलागुडा से डीएसबी नक्सल सेल, निरीक्षक शरद सिंह को बासागुडा से गंगालूर, निरीक्षक रमाकांत तिवारी को आवापल्ली से बासागुडा, निरीक्षक मनोज सिंह को गंगालूर से कुटरू, निरीक्षक रामेश्वर देशमुख को जांगला से भद्रकाली, निरीक्षक सुशील पटेल को फरसेगढ से इलमिड़ी, निरीक्षक अंशुमान सिंह को नेलसनार से तारलागुड़ा, निरीक्षक सुदर्शन सिंह को फरसेगढ से फरसेगढ, निरीक्षक केशरीचन्द्र साहू को बेदरे से नैमेड़, थानों में पदस्थ किया गया है।वही उपनिरीक्षक नवीन कुमार देवांगन को इलमिड़ी से थाना प्रभारी आवापल्ली, उपनिरीक्षक विकास बघेल को बीजापुर से थाना प्रभारी जांगला, उपनिरीक्षक ह्रदयशंकर पटेल को भोपालपट्नम से पामेड़,उपनिरीक्षक मनोज पटेल को भोपालपट्नम से गंगालूर, सुशील कुमार त्रिपाठी को भैरमगढ़ से कोतवाली बीजापुर, उपनिरीक्षक पुष्पराज साहू को पामेड से भोपालपट्नम, राम कुमार साव को रक्षित केंद्र से पामेड तथा सहा.उप निरीक्षक कांतोपानी को मोदकपाल से डीएसबी में पदस्थ किया गया है।