Jdp, 24-07-2023 14:48:39 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर की सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ रही बाइकों के खिलाफ यातायात पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान शहर की सड़कों पर मॉडिफाइड साइलेंसर व पटाखों की आवाज निकाल कर दौड़ते दुपहिया वाहनों पर कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने समझाईश देते हुए इन सभी गाड़ियों का साइलेंसर बदलवा कर इन्हें छोड़ा है।
ऐसे बजता है सायलेंसर से पटाखा
बुलेट बाइक को तेज गति से चलाने के बाद साइलेंसर में गैस एकत्रित हो जाती है। पटाखा मारने से पहले दांई तरफ लगे स्विच को ऑफ-ऑन करने से साइलेंसर में एकत्रित गैस पटाखे का रूप ले लेती है। इस कारण तेज गति में बार-बार स्विच को ऑन-ऑफ करने से पटाखे की आवाज पैदा होती है।
यातायात प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया ने बताया की ट्रैफिक पुलिस द्वारा कही सख्ती तो कही कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। शहर के मार्गों पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर व तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर दुपहिया चलाने वालों पर कार्यवाही की है जिन गाड़ियों को पकड़ा गया है इनमें से अधिकतर बुलेट व स्पोर्ट्स मॉडल की गाड़ियां है किसी गाड़ी में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था तो कोई मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखे फोड़ते हुए अपनी गाड़िया दौड़ा रहा था। इन सब पर कार्रवाई की गई इसके बाद यातायात परिसर में इन गाड़ियों को लाकर सामान्य सायलेंसर लगवा कर समझाइश देते हुए छोड़ा गया है।