रविश परमार जगदलपुर। सर्व आदिवासी समाज सामान्य, युवा प्रभाग, कर्मचारी प्रकोष्ठ,एवं छात्र छात्राओं कि उपस्थिति में 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस तैयारी हेतु बैठक का आयोजन मुरिया भवन परपा तोकापाल में दिनाँक 22/07 2023 को किया गया था जिसमें मुख़्य रूप से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने के लिए आयोजन समिति का गठन कर आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग हेतु समस्त जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, गणमान्य व्यक्तियों से एक निश्चित सहयोग राशि लेने का निर्णय सर्व समिति से लेते हुए गाँधी चौक तोकापाल के अलावा केशलूर चौक में भी आदिवासी ध्वज फहराने का निर्णय सर्व समिति से लिया गया साथ ही देश के मणिपुर राज्य में 4 मई 2023 को पुलिस कि मौजूदगी में आदिवासी समाज के महिलाओं के साथ किए जघन्य घृणित अपराध एवं 14 दिन बीतने पर एफ.आई.आर.पर सवाल उठाते हुए मणिपुर सरकार एवं वहाँ कि मौजूदा राज्यपाल द्वारा उक्त घटना को इतने दिनों बाद भी संज्ञान में न लेना अपने आप मे संदेह पैदा करता है सर्व आदिवासी समाज उक्त घटना कि निंदा करते हुए दोषियों के ऊपर तत्काल कठोर कार्यवाही करते हुए फाँसी कि सजा कि माँग करती है एवं इसी घटना के विरोध में दिनाँक 24/07/2023 को सम्पूर्ण बस्तर बंद को सफल बनाने का आह्ववान करती है इस बैठक में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष संतु मौर्य, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुक्मणि कर्मा, हलधर बघेल, लछमीनाथ कश्यप, एम.डी.मशीहा, बीरेंद्र मौर्य, नरेंद्र कर्मा, सहदेई गोयल, अनिल नाग, सुकरु बघेल, ललित मंडावी, भोला मौर्य,प्रेम कच्छ, कमलेश कश्यप, रामलाल कश्यप,रूपचंद नाग, कमलेश, रामधर कवासी एवं समाज के समस्त लोग मौजूद थे।