Jdp, 17-07-2023 16:20:36 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के धरमपुरा इलाके मे चल रहे जुआ फड का भंडाफोड़ कर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन जुआड़ियों के कब्जे से 70 हजार रुपये नकदी समेत 52 पत्ते बरामद किए है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत मामला कायम किया है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धरमपुरा इलाके में जुआ फड़ चल रहा है इसके बाद कोतवाली टीआई अमित शुक्ला ने एक टीम बनाकर तत्काल ही मौके पर के लिए रवाना किया। इसके बाद पुलिस की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए घर की घेराबंदी करते हुए वहां छापा मारा। इस छापा मार कार्रवाई में पुलिस ने उस घर से 5 जुआरियों जोगेंद्र सिंह (42) निवासी गंगानगर वार्ड, सोहन उप्रेती (43) निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड, मो. तनवीर आलम (39) निवासी मोतीतालाब पारा, संतोष दत्ता (39) निवासी धरमपुरा 1 और बाबू लाल देवांगन (48) निवासी धरमपुरा 3 को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने मौके पर से 75 हजार रुपये नगद और ताश के 52 पत्ते बरामद किया है। पुलिस ने धारा 5 छग जुआ (प्रतिषेध) के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।