Jdp, 14-07-2023 18:12:54 .
रविश परमार जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय से जिला विभाग 65 किलोमीटर दूर की की शालाओं में जिला कलेक्टर के निर्देश पर बीईओ, बीआरसी ने निरीक्षण किया। बस्तर ब्लॉक की प्राथमिक शाला सोरगांव में जब निरीक्षण में पहुँचे उस दौरान शिक्षक अध्यापन कार्य करा रहे थे। दर्ज 73 छात्र, छात्राओं में 63 उपस्थित मिले। एकल शिक्षक होने के बावजूद भी शिक्षक ने बच्चों की गुणवत्ता को लेकर विशेष योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया है जोकि अवलोकन के दौरान दिखाई दिया इसी तरह कन्या आश्रम सोरगांव में 100 सीटर छात्रावास में 72 छात्राओं को प्रवेश दिया गया है जिसमें सभी उपस्थित पाए गए आश्रम शाला में शिक्षिका ने बताया कि गार्ड की नियुक्ति विगत 3 वर्ष से नहीं हुई है जिसके कारण रात को काफी परेशानी होती है अधीक्षिका ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया किंतु आज तक किसी ने कोई ठोस व्यवस्था नहीं की उन्होंने बताया कि आश्रम से डेढ़ किलोमीटर दूर बच्चों को लेकर पानी के लिए जाना पड़ता है अगर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था कराई जाए तो उपयोगी होगा। जिस पर बीईओ बीआरसी ने जल्द से जल्द इस संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीईओ अरुण कुमार देवांगन डीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी संकुल समन्वयक परमेश्वर ठाकुर डमरु पंत बंटी चौहान उपस्थित थे।
स्कूल पहुँचने में लेट हुए तो बच्चों को अधिकारियों ने स्कूल तक पहुंचाया
हमेशा स्कूलों तक बच्चों को पहुंचाने के लिए माता,पिता पालको को देखा जाता है। प्राथमिक शाला सोरगांव में जब स्कूली बच्चे विलंब होने के कारण स्कूल में जाने से डर रहे थे । तभी बच्चों को स्कूल से वापस जाते देख विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार देवांगन बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा अधिकारी पहली बार विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी के द्वारा बच्चों को स्कूल तक लेकर गए एवं शिक्षकों को बच्चों को सौंपा पहले तो स्कूली बच्चे समझ नहीं पा रहे थे कि कौन आया है और क्यों ले जा रहा है लेकिन जब स्कूल के समीप लेकर आए तो बच्चे शिक्षक से बिना पूछे ही कक्षा के अंदर प्रवेश कर लिया। बच्चे को स्कूल तक जब अधिकारी लेकर पहुंचे तो शिक्षकों ने उन्हें धन्यवाद भी दिया शिक्षक के लिए यह नया अनुभव था।
प्राथमिक शाला पोरईगुड़ा रहा आकर्षण का केंद्र
निरीक्षण के दौरान अधिकारी जब प्राथमिक शाला पोरईगुड़ा में पहुँचे तब बच्चों को शैक्षिक गुणवत्ता को देखकर शिक्षकों की जमकर सराहना की वही बच्चों के शौचालय सहित किचन गार्डन की भी तैयारी बच्चे कर रहे थे जिसे देखकर बीईओ ने भी बच्चों के साथ किचन गार्डन मे कार्य किया एवं लौकी, बरबट्टी, करेला के लगाए अपने साथ अधिकारी को रसोइया भी खुश नजर आए।