Jdp, 09-07-2023 19:07:31 .
जगदलपुर जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने अपने नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में जगदलपुर के विभिन्न वार्डों में बढ़ते हुए असामाजिक गतिविधियों के साथ वादों में इस तरह के असामाजिक तत्वों के जमावड़ा से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में असुरक्षा एवं भय के माहौल से समाधान की मांग की गई है ।
इस विषय में जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद ने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर इस तरह के माहौल नगर सरकार उनके जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय विधायक की निरकुश कार्य शैली के चलते शहर के अधिकांश निचले वार्डो में असामाजिक तत्वों के जमावड़ा एवं उनके गैर कानूनी धंधे एवं गतिविधियों को मिल रहा है उन्होंने कहा कि शहर वाशियो की सुरक्षा एवं भय के माहौल को अंकुश लगाने की जिमेदारी नगर पुलिस की है, इस विषय में हमने विभाग के सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप संतोष सिंह,माही सोनी,ओम मरकाम,डेनिश राज, धनसिंग बघेल,निलेश डे मनोज ,सुमन डे,संध्या निषाद एवं समन्नीय शहर के निवासी उपस्थित थे।