Jdp, 05-07-2023 16:36:11 .
जगदलपुर। खेती के सीजन में मजदूरों को खेतों तक लाने में कितनी परेशानी होती है यह बातें ग्रामीण जन भी भली भाँति जानते हैं ।वर्तमान समय में लगभग सभी घरों में कृषि कार्य रहता है। ऐसे समय में भी शिक्षा के माहौल को लेकर ग्रामीण जनों में जो सहयोग की भावना बनी हुई है वह काबिले तारीफ है हम बात कर रहे हैं विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत झारतरई जहां पर स्थित प्राथमिक शाला डेंगगुड़ा झारतराई, संकुल केंद्र लामकेर की जँहा सामुदायिक सहभागिता अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति एवं पालको के द्वारा बाउंड्री वॉल मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जो कि निः शुल्क सेवा के रूप में शाला की शिक्षिका श्रीमती झरना अग्रवाणी एवं नेहा कश्यप द्वारा शाला प्रबंधन समिति की बैठक में बाउंड्री वॉल के मरम्मत की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी थी। जिस पर शाला प्रबंधन समिति द्वारा बाउंड्री वॉल मरम्मत कार्य हेतु सहमति दी गई। एवं सभी पालको और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित कर सामुदायिक सहभागिता अंतर्गत बाउंड्री वाल मरम्मत कार्य करने का निर्णय लिया गया। बाउंड्री वाल मरम्मत निर्माण कार्य में एसएमसी अध्यक्ष तुलु राम उपाध्यक्ष रामकुमार संतु खेमराज रमेश बलदेव धनेश्वर वनमाली साइनू नमेश श्याम सुंदर लछनी हेमवती समदु राम रतन सुमित्रा सुखदेव, आसमन, बलराम रामप्रसाद आदि ने सहयोग किया।