jdp, 26-06-2023 18:50:43 .
रविश परमार जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की मुख्य वार्षिक परीक्षा में स्नातक/स्नातकोत्तर के परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करने एवं पूरक परीक्षा का यथाशीघ्र आयोजन करने, पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन कराने के संबंध में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया, शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया ने बताया की स्नातक स्तर के परीक्षा में लगभग 10 परसेंट से 30% परीक्षार्थी पूरा काय हैं इससे इस सत्र एवं आगामी सत्र में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में आगामी कक्षा में प्रवेश के लिए उपलब्ध सीट के विरुद्ध प्रवेश के लिए पर्याप्त छात्र ही नहीं मिलेंगे महाविद्यालयों में नियमित प्रवेश के लिए सीट रिक्त रह जाएगी इससे छात्रों को रोजगार स्नातक स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित होना पड़ेगा महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की ग्रेडिंग प्रभावित होगा।
प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया ज्योति राव, शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के प्रावधानों के अनुसार विधान परिषद विधान परिषद की स्थाई समिति एवं कार्यपरिषद की बैठक आहूत कर अथवा इन सभी मांगों को विदा परिषद जिला परिषद की स्थाई समिति एवं कार्य परिषद की बैठक में रखते हुए अथवा अध्यादेश में संशोधन करने का प्रस्ताव पारित कर छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से कुलाधिपति को अविलंब प्रेषित किया जावे शासन स्तर से निर्णय लेने के संबंध में उपरोक्त अनुसार कार्यवाही किया जाए।
मुख्य रूप से उपस्थित थे विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज कुमार केवट, जिला उपाध्यक्ष विवेक राव, जिला चेयरमैन गोविन्द कश्यप, पीजी महाविद्यालय अध्यक्ष कुनाल पटेल, मॉडल कॉलेज अध्यक्ष हंशू नाग, हार्टिकल्चर महाविद्यालय अध्यक्ष सार्थक गुप्ता,जिला महासचिव अनुराग सेठिया अंकित पांडे, लकी कश्यप, दिनेश बघेल, मानसिंह कोराम, अजय, राहुल, संतोष, सज्जाद, गौरव सिंह, सुनील, बबलू, प्रकाश, शंकर व अन्य छात्र मौजूद रहे।