jdp, 26-06-2023 17:52:06 .
जगदलपुर। कलेक्टर बस्तर के निर्देश पर नवीन शिक्षा सत्र की शुरुआत शाला प्रवेश उत्सव के साथ आरम्भ होता है पहली बार विकास खण्ड बस्तर में नवीन शिक्षा सत्र की सुरुवात ब्लाक मुख्यालय के अंतिम छोर जो कि जिला मुख्यालय से 58 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत गोंडिया पाल के आश्रित ग्राम बाँसपानी में विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बस्तर ओम प्रकाश वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पूरन राम कश्यप ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत प्रवेश उत्सव की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि जब तक हम सभी शिक्षा को लेकर पूरी जागरूकता के साथ अपने बच्चों को स्कूल में भेजकर एक जागरूक पालक की भूमिका में अगर हम रहेंगे तो 19 संदेश हमारे बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी पालकों ग्रामीणों से आग्रह किया कि कोई भी 6 से 14 वर्ष के छात्र छात्रा शिक्षा से वंचित न रह सके। कार्यक्रम को विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार देवांगन ने भी संबोधित किया।
बच्चों को नियमित स्कूल भेजे सरपंच
ग्राम पंचायत गोंदिया पाल के सरपंच पूरन कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने बच्चों को नियमित स्कूल नहीं भेज पाते यही कारण है कि बच्चों की पढ़ाई में असर पड़ता है ।अधिकांश पालक जोंधरा की खेती करते हैं और बच्चों को नियमित रूप से स्कूल नहीं भेजते जिसके कारण उनकी पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित रहती है सरपंच ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की हमारे सुदूर अंचल के ग्राम में आज विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कलेक्टर महोदय के निर्देश पर हुआ हम इसके लिए जिला प्रशासन के आभारी है।
उल्लेखनीय कार्य पर वॉलेंटे हुए सम्मानित
ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर सेवा भाव के साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाले वॉलिंटियरो को अनुविभागीय अधिकारी श्री वर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी इस दौरान किया। ज्ञात हो कि बस्तर ब्लॉक में निरंतर वॉलिंटियरिंग ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की मूलभूत योजनाओं का न केवल प्रचार प्रसार कर रहे हैं बल्कि ग्रामीणों का स्वास्थ्य उपचार में भी सहयोग करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर एस डी एम ओम प्रकाश वर्मा, सरपंच पूरन कश्यप,बीईओ अरुण कुमार देवांगन,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सुशील तिवारी,शैलेन्द्र तिवारी,श्रीधर पांडेय,पूर्व सरपंच घासी राम नाग,सुखराम,मंगलराम,श्रीमती तारावती,भगवती,बलमती,संपत नाग,,लिखन राम सनहरा, मान सिंह फूलस्ते, सालिक राम कश्यप, जोगेन्द्र पांडेय, महेश ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, दसरथ कश्यप सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित थे