jdp, 15-06-2023 18:10:46 .
रविश परमार जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने फल-सब्जी ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में गांजे की बड़ी खेप को पिकप गाड़ी से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि तस्कर इस गांजे को महाराष्ट्र ले जाने के फिराक में थे। तस्करों ने सब्जियों के खाली कैरेट के नीचे 150 किलो गांजा छिपाकर रखा था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में फिलहाल तस्कर फरार बताए जा रहे है पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि गांजे की बड़ी खेप ओड़िसा से जगदलपुर देवड़ा मंदिर से सटे जंगल के रास्ते आने वाली है इसके बाद नगरनार टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने एक टीम बनाकर देवड़ा मंदिर व आसपास के इलाको से गुजरने वाली गाड़ियों की चैकिंग शुरू की गई इस दौरान देवड़ा मंदिर की ओर से आते एक छोटे मालगाड़ी MH-27-BX-1864 को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देख कर घबराते हुए ड्राइवर ने गाड़ी को जंगलों की ओर उतार दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया इसके बाद जब पुलिस टीम ने गाड़ी को चैक किया तो सब्जी के खाली कैरेट के बीच में बोरियों में 150 किलो गांजा मिला जिसकी बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। फरार गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आसपास के इलाको में पता तलाश किया जा रहा है।