31-12-2017 20:19:35 .
जगदलपुर। शहर का संजय बाजार संभाग का सबसे बड़ा बाजार हैं। रविवार को यहा खरीददारी के लिए गांव-गांव से 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंचते है। इस दौरान यहा उठाईगिरी और लूटपाट की छोटी-मोटी घटनाए होती हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए रविवार को कोतवाली पुलिस ने बाजार में सघन जांच अभियान चलाया। कोतवाली पुलिस के साथ पिंक स्क्वाड़,रेपिडएक्शन फोर्स के जवान बाजार में घुसे और यहां हर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति से पूछताछ की। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया जो संदिग्ध अवस्था में बाजार में घुम रहे थे7 इसके अलावा ओड़िशा और महाराष्ट से पहुंची महिलाए जो अपने साथ बैग रखी हुई थी इनकी भी जांच की गई। कोतवाली टीआई कादिर खान ने बताया कि बाजार के दिन छुटपुट घटनाए होती रहती हैं। कुछ बच्चे भी यहा सक्रिय रहते हैं। ऐसे में आसामजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए संडे को अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि फोर्स ने बाजार में चारो ओर से एक साथ प्रवेश किया। इसके बाद संदिग्धों की जांच की गई। जिन लोगों को बाजार से पकड़ा गया है उनसे पूछताछ की जा रही हैं।
पहचान के लिए संजय मार्केट चौकी पुलिस को रखा साथ में
बाजार में अभियान के दौरान हिस्ट्रीशीटर और उठाईगिरों की पहचान के संजय मार्केट चौकी के स्टाफ को टीम के साथ रखा गया था। किसी भी संदिग्ध को पकड़ने के बाद पहले इनकी पहचान चौकी पुलिस से करवाई गई। इसके बाद इन्हें पकड़कर थाने लाया गया जहा आगे की पूछताछ की गई।