jdp, 05-06-2023 19:56:34 .
जगदलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे पर्यटन समितियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण के संरक्षण के लिये प्रतिज्ञा ली, जिसमे पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझाया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, वनविभाग तथा ग्राम पंचायतों के सहयोग से 'अनेक्सप्लॉर्ड बस्तर' के टीम और ए.पी.एस संस्था ने विभिन्न स्थानों पर समितियों से जुड़कर इस कार्यक्रम को क्रियान्वित किया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों से लोग जुड़े तथा पर्यटन समितियों ने अपने-अपने पर्यटन स्थलों पर वृक्षारोपण किया एवं शपथ ग्रहण भी किया, दंतेवाड़ा जिले के – ढोलकल, सातधार, बारसूर, बस्तर जिला के – तीरथगढ़, मांदरकोंटा, मांडवा, मेंडरी घूमर, तामड़ा घुमर, चित्रकूट, नारायणपाल, तीर्था, बीजाकासा, कोसारटेंडा, मिचनार, चित्रधारा, कोण्डागांव जिले के – होनहेड जलप्रपात, मंझिनगढ़
कुल 250 से ज्यादा समूह के सदस्यों ने मिल कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।