jdp, 05-06-2023 18:57:58 .
जगदलपुर। ब्लॉक ग्राम पंचायत क़ुरन्दी 2 एवं बुरूदवाडा सेमरा में भू माफियाओं के फर्जी और जालसाज कारनामों से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। नवनीत चांद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जगदलपुर के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफिया भ्रष्ट राजस्व अधिकारी कर्मचारियों के साथ आदिवासी ग्रामीणों की जमीन जमीनों की जालसाजी कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं ? परंतु प्रशासन मौन है उन्होंने कहा कि उक्त पंचायत क्षेत्र जहां अपनी जमीन पर ग्रामीण वर्षों से काबिज हैं उन वर्षों से काबीज जमीनों में बंदोबस्त त्रुटि के नाम पर रजिस्ट्री जमीनों को सरकारी रिक्त जमीनों पर बैठाया जा रहा है और वर्षों से काबीज ग्रामवासियों को उनकी जमीनों से बेदखल करने का कार्य राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। जो बस्तर के खिलाफ किसी षड्यंत्र से कम नहीं यह धड़ल्ले से चल रहा है। इस विषय मे तहसील एवं पटवारी स्तर पर शिकायत किया जा चुका है। नवनीत ने कहा कि 1954 -55 के रिकॉर्ड के आधार पर आदिवासियों को हक दिलाने एवं उचित कार्यवाही तत्काल करने की बात कही है। इस अवसर पर उपस्थित मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप,जगदलपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल,ओम मरकाम, मांगी बेजाम ,संतु मौर्य एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।