jdp, 31-05-2023 18:49:28 .
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव को बेहद गंभीरता से लेते हुये रणनीतियां बना रही है। चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर आये भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने भाजपा जिला कार्यालय में जगदलपुर व चित्रकोट विधानसभा की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक ली। ओम माथुर ने आसन्न चुनाव के दृष्टिगत सभी कार्यकर्ताओं को निचले स्तर तक सतत सक्रियता बनाये रखने कहा व चुनाव पूर्व तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
छत्तीसगढ़ की सत्ता के शीर्ष तक पहुँचने का रास्ता बस्तर से ही निकलता है। वर्तमान में बस्तर संभाग की सभी बारह विधानसभा सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं। इसके मद्देनजर आगामी चुनाव में बस्तर को भेदने और जीत की राह सुगम करने भाजपा पूरी ताकत लगा रही है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर एक माह के अंतराल में दो बार बस्तर पहुंचे हैं। अपने चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर ओम माथुर संभाग के सभी सात जिलों का दौरा कर प्रत्येक विधानसभा के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं। भाजपा जीत का एकमात्र लक्ष्य निर्धारित कर कदम बढ़ा रही है।
जगदलपुर व चित्रकोट विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये हैं, वो उन्हें सौ फीसदी पूरा करें। संगठन के कार्यक्रमों का सतत संचालन करते हुये सघन जनसंपर्क में गति बनाये रखें। बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की निरंतरता बनी रहे, इसके लिये प्रभावी प्रयास होते रहें। भाजपा की जीत सुनिश्चित करने, छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित होकर कार्य करें। कोर कमेटी की बैठक को प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने भी संबोधित किया।
बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, संभागीय प्रभारी संतोष पाण्डेय, जिला प्रभारी जी वेंकट, जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, लच्छू राम कश्यप,श्रीनिवास राव मद्दी, समुंदसाय कच्छ,जगदलपुर विधानसभा प्रभारी निखिल राठौर, चित्रकोट विधानसभा प्रभारी नवीन विश्वकर्मा, सुधीर पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, गोदावरी साहू, संतोष बघेल, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, जयराम नाग, अविनाश श्रीवास्तव,सुधा मिश्रा आदि उपस्थित थे।