31-12-2017 20:14:07 .
जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के उलनार के ठोठापारा में पुलिस ने 28 दिसंबर की सुबह 35 वर्षीय लखेश्वर नाग की लाश बरामद की थी। युवक की मौत के बाद जैसे ही पुलिस ने उसकी लाश देखी तो उसकी हत्या का संदेह हो गया था। इसके बाद शार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को 29 दिसंबर की शाम को मिली। रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण गला घोंटा जाना बताया गया। इसके आधार पर जांच शुरू की गई तो युवक का कातिल उसका पिता कार्तिक नाग और एक अन्य रिश्तेदार बुरंदु निकला। दोनों को परपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परपा थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि लखेश्वर की गला घोंटने से मौत की पुष्टी के बाद जब गांव में पूछताछ की गई तो पता चला कि घटना वाली रात में उसका विवाद उसके पिता से हुआ था। इसके बाद उसके कई रिश्तेदार लखेश्वर को समझाने पहुंचे थे। दोनों के बीच अक्सर शराब के नशे में झगड़े होते रहते थे। घटना वाली रात में ही कार्तिक ने अपने रिश्तेदार बुरंदु के साथ मिलकर उसकी हत्या की।
पिता बोला मैं डर गया था कि बेटा मेरी हत्या न कर दे
इधर पुलिस की पूछताछ में कार्तिक ने बताया कि मारपीट के बाद वह डरा हुआ था। उसे डर था कि लखेश्वर उसकी हत्या कर देगा। अपने बेटे के द्वारा हत्या करने की बात से ही वह सिहर गया था। डर की यह कहानी उसने अपने घर बतौर मेहमान आए बुरंदु को बताई। इसके बाद दोनों ने उसकी हत्या का प्लान बनाया और उसका गला घोंट दिया।