31-12-2017 20:08:33 .
जगदलपुर। नया साल सेलिब्रेट करने 31 दिसंबर रात में शराब पार्टी का प्लान कर रहे लोगों ने सरकारी नियमों का ध्यान नहीं रखा तो उनके लिए नए साल का आगाज खराब हो सकता है। नए साल पर नशा करके हुड़दंग और ड्राइविंग करने पर हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। यहीं नहीं शहर हाईस्पीड में ड्राइविंग करने वालों की भी खैर नहीं होगी। नए साल के जश्न पर ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस महकमे ने खासी तैयार कर ली है। इसके तहत 31 दिसम्बर की शाम होटलों, बार , ढाबो व शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस की नाकेबंदी रहेगी।
यातायात प्रभारी मोहशीन खान ने बताया कि नए साल पर सुरक्षा की दृष्टि से तैयारी कर ली गई है।कई स्थानों पर बैरियर लगा कर तो कई जगह मोबाइल पार्टी द्वारा चैकिंग की जा रही है
सभी चैक पाइंट पर ब्रेथ एनालाइजर से नशा करके ड्राइविंग करने वालों की चेकिंग होगी। कोई भी नशा करके ड्राइविंग करता हुआ पकड़ा जाता है नियमानुसार कार्रवाई होगी एवं वाहन जप्त कर कोर्ट में पेश किया जायेगा ।