jdp, 21-05-2023 16:57:13 .
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिलाध्यक्ष नेता नवनीत चांद के द्वारा ग्रामीण इलाको में लगाए जा रहे जनचौपाल को भारी प्रतिसाद मिल रहा है। इसी क्रम में जन चौपाल जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के अलनार ग्राम पंचायत पहुंचा जहाँ जनता की समस्यायों को लेकर खुली चर्चा हुई। उक्त जानकारी देते हुए रेनू बघेल/ओम मरकाम ने कहा कि जनता के समस्याओं का लेकर मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस उनकी बीच पहुंचते रहेगी।
नवनीत ने क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर कहा कि बस्तर में क्षेत्री विकास के बिना सर्वांगीण विकास संभव नहीं जमीनी स्तर पर विकास की जगह केवल बड़ी-बड़ी बातें हो रही है और विकास गायब है उन्होंने कहा कि विभागीय जिमेदार अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य में बरती गई उदासीनता के चलते, ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी अपने वास्तविक विकास और मौलिक अधिकारों से वंचित है, भाजपा और कांग्रेस की नजर में ग्रामीण क्षेत्र की जनता ,सत्ता पाने हेतु मात्र वोटर है और कुछ नही। मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस सदैव ग्रामीणों के साथ बस्तर की आम जनता के साथ है जितना हो सकता है जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हम अपनी स्तर पर लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर.पीतम नाग, रेनू बघेल,यादव, ओम मरकाम उपस्थित थे।