jdp, 20-05-2023 18:24:43 .
रविश परमार जगदलपुर। जनसेवा के लिए सदैव संकल्पित परमार्थ संस्था के तत्वाधान में जगदलपुर शहर के रोटरी भवन में टी स्टॉल एवं पान व्यवसाय से जुड़े लघु व्यवसायियों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधी एवं ई-श्रम योजना पर बस्तर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी व पूर्व विधायक संतोष बाफना की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यशाला में सैकड़ों की संख्या में लघु व्यवसायियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने उद्बोधन में कहा कि, मोदी सरकार के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को सरलता के साथ मिल रहा है किन्तु अभी भी ऐसे लोग है जो योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। ऐसे नागरिकों को परमार्थ संस्था की इस कार्यशाला के माध्यम से लाभ दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए परमार्थ संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। एवं योजना की जानकारी देते हुए कहा कि, शहरी क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं गारंटी लेते हुए स्ट्रीट वेंडर्स संचालकों को 10 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक ऋण मुहैया करवाया जाता है। एवं ई-श्रम योजना के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशील कामगारों के लिए 2 लाख रूपये तक दुर्घटना बीमा का कवर प्राप्त होता है एवं अनेक सामाजिक सुरक्षा लाभ के वितरण की भविष्य में सुविधा भी प्राप्त होती है।
इस मौके पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक बाफना ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी व जनहितैषी योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि, केन्द्र की भाजपा सरकार श्रमिक, लघु व्यवसायी एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। जिसका परिणाम यह है कि, स्वनिधी एवं ई-श्रम जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं भारत को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में वरदान साबित हो रही है। कोरोना काल में नुकसान झेल चुके सड़क किनारे ठेला या दुकान लगाने वालों के लिए ऐसी योजनाए बड़ा सहारा बन रही है। इससे न सिर्फ वे अपना व्यवसाय आसानी से चला रहे हैं, बल्कि आजीविका की दिशा में आगे भी बढ़ रहे हैं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय एवं श्रीधर ओझा ने कहा कि, पीएम स्वनिधी व ई-श्रम योजना से स्ट्रीट वेंडर्स एवं पथ विक्रेताओं, श्रमिकों के जीवन में बहुत कारगर साबित हो रही है। व उनके जीवन में समृद्धि के द्वार खुले रहे हैं। और गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठ रहा है। इससे गरीब परिवारों के लोग समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में परमार्थ संस्था के अध्यक्ष मनीष पारख ने कहा कि, ठेले पर सामान लगाकर बेचने वाले लघु व्यवसायियों के लिए पहले बैंकों से कर्ज लेना असंभव सा था और न ही वे गारंटी के रूप में जमीन-जायदाद के कागज जमा करवा सकते थे। लेकिन गरीबों से सरोकार रखने वाली योजना के द्वारा प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार का स्वयं अपनी गारंटी देना यह रेखांकित करता है कि, गरीबों, वंचितो एवं निम्न आय वर्ग का कल्याण केन्द्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल है एवं स्वरोजगार में लगे लोगों को यदि योजना के जरिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाए तो वे अच्छा जीवन जीने के साथ अर्थव्यवस्था में भी अधिक योगदान कर सकते हैं। और ई-श्रम व पीएम स्वनिधि जैसी अनेकों योजनाओं की मदद से श्रमिक व पथ विक्रेताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा तो प्राप्त हो ही रही है साथ ही कल्याकारी योजनाएं देश के समावेशी विकास का आधार बन रही है।
कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला युवामोर्चा अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा मिश्रा, वेदांत दीक्षित, आलोक अवस्थी, नरसिंह राव, राजपाल कसेर, दीपक त्रिवेदी, गागरा राम नाग, मनोहर दत्त तिवारी, लक्ष्मी कश्यप, राकेश तिवारी, संतोष त्रिपाठी, योगेश सिंह ठाकुर, रूपेश जैन, अजय सरस्वती श्रीवास्तव, प्रकाश झा, लाला किशोर महावर, रितेश सोनी, बिजली बैद, योगेश शुक्ला, अभय दीक्षित, आनंद झा, शशिनाथ पाठक, लक्ष्मण झा, पंकज आचार्य, आशु आचार्य, रोहित खत्री, केतन भाटिया एवं परमार्थ संस्था ओर से कार्यक्रम का संचालन सुनील दास ने किया व आभार प्रदर्शन गुंजन बोरंदिया ने किया। साथ ही, श्रीकांत पाण्डे व सुदर्शन दास का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग मिला।