jdp, 17-05-2023 17:09:31 .
रविश परमार जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओड़िसा से यूपी गांजा ले जा रहे एक युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 5 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते कोर्ट में पेश किया है जहाँ से उसे जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि अभी पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर पर पुलिस ने गाड़ियों, मालवाहकों की जांच कड़ाई से कर रही है। ऐसे में तस्कर पुलिस से बचने के लिए यात्री बनकर अलग-अलग साधनों से बॉर्डर पार पहुंच रहे है और यहीं पकड़े जा रहे है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सटीक जानकारी मिली कि ओड़िसा से एक युवक गांजे की खेप लेकर जगदलपुर आ रहा है। इसके बाद नगरनार टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने एक टीम बनाकर धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास चैकिंग शुरु किया इस दौरान एक यात्री बस क्रमांक CG 07 E 4477 वहां से गुजरने लगा जिसकी चैकिंग की गई बस में बैठा युवक पुलिस को देखकर घबराने लगा शक के आधार पर इसकी अच्छे से तलाशी ली इस दौरान इसने पास रखे बैग से गांजा मिला पूछताछ करने पर इसने अपना नाम रजनीश तिवारी बताया युवक हैदरगंज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है पकड़े गए युवक के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते कोर्ट में पेश किया है जहाँ से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।