jdp, 16-05-2023 18:07:55 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर की चार बड़ी दुकानों में हुई चोरी की घटना को बस्तर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है पुलिस ने मामले के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की हुई मोबाईल व कुछ नगदी भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए चारो आरोपी यूपी के सक्रिय चोर गिरोह के सदस्य है। चोरी से पहले ये आम लोगो की तरह ऑटो या पैदल पूरे शहर घूमते है और जिन बड़ी दुकानों में सेंट्रल लॉक नही है उन्हें अलसुबह निशाना बनाते है। इनके चोरी करने का तरीका भी यूनिक है ये चोर ताला तोड़ने जैसे शोर शराबा वाली चीजें करने से परहेज करते है और गिरोह के सभी सदस्य मिलकर शटर को बीच से पूरी ताकत से उठाते है जिससे शटर मुड़ जाता जिसमे गिरोह का एक सदस्य आसानी से दुकान के अंदर घुस जाता है इसके बाद ये बड़ी आराम से दुकान से केवल कैश और बेशकीमती सामानों को चुराते है। इस गिरोह ने शहर के एक मोबाइल दुकान को भी निशाना बनाया पूरे दुकान में इन्हें छाटकर सैमसंग कम्पनी की सबसे महंगी मोबाइल व ऐप्पल का मोबाइल चुराया पुलिस ने दोनों मोबाईल इनसे बरामद कर लिया है। साथ ही बस्तर पुलिस ने अपराधियों के हौसले पस्त करने पहली बार परेड निकलते हुए इन आरोपीयो को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड में जेल भेज दिया है
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि रविवार- सोमवार की दरमियानी रात शहर के लक्ष्मी अन्न भंडार, अमन मोबाइल, चांडक सुपर मार्ट और एसएस ट्रेडर्स में चोरी की जानकारी मिली इस चोरी की पूरी घटना दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी इसके बाद पुलिस की टीम को आस पास लगे सीसी टीवी कैमरे व साइबर सेल की मदद से क्लू मिला पुलिस को कांकेर रोडवेज की बस से धमतरी में रुकने की जानकारी मिली इसके बाद पुलिस की एक टीम ने धमतरी से इन्हें पकड़ा। इनमें चार शातिर चोर राशिद (42), मो. सलमान (30), जॉन मोहम्मद (34) और सुखदेव सिंह (30) शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। इसके साथ ही पुलिस ने इन चोरों के पास से चुराए लगभग 12 हजार रुपये नगद समेत चुराए हुए 3 कीमती मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है जहाँ से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया है।