jdp, 16-05-2023 13:09:27 .
रविश परमार जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर के निर्देश पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र पर नव विवाहिता वधु सम्मान समारोह के आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत बस्तर तहसील के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 135/85 बस्तर विधानसभा के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला परचनपाल,एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 136/85 प्राशा महुपालबरई में ग्राम के 12 नवविवाहित वधुओं में श्रीमती निकेश्वरी ठाकुर, रुक्मणी नेताम,रयती नाग,खेमेश्वरी ठाकुर,जिज्ञासा ठाकुर, जमनी ठाकुर महुपालबरई से शुशीला, सुकमती, कुन्ती, टिकेश्वरी,चबनवती,पुष्पा,का स्वागत कर सम्मान किया गया।इस दौरान जिन महिला नव विवाहिता का मतदाता परिचय पत्र नही बना था उनका पंजीयन भी किया गया।
निर्वाचन आयोग का क्या है उद्देश्य
भारत निर्वाचन आयोग का महिला नव विवाहिता वधुओं को सम्मानित करने का प्रमुख उद्देश्य मतदाता सूची में लिंगानुपात अंतर को कम करना,18 प्लस प्रत्येक महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना, निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना, महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना ,महिलाओं को भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान हेतु प्रेरित करना। है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में बस्तर तहसीलदार कमल किशोर साहू ने कहा कि सभी बीएलओ प्रत्येक मतदान केंद्रों में आयोजन करेंगे । इसका उद्देश्य ही महिला मतदाताओं को जागरूक करना है।
इस अवसर पर बीएलओ रेमलाल बघेल एएलओ प्रिया ठाकुर, महेंद्र सिंह सोनवानी,सहित नव विवाहित वधु उपस्थित थे।