jdp, 15-05-2023 19:35:22 .
जगदलपुर। कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार व पूर्ण रूप से समस्त बेराजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की वादा खिलाफी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज आडा़वाल में रोजगार कार्यालय का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। भाजयुमो के घेराव व विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत भी शामिल हुये। भाजयुमो द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन भी युवाओं को रोजगार एवं सभी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने मांग सहित एसडीएम को सौंपा गया।
आडा़वाल में रोजगार कार्यालय के घेराव को पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोकने पुलिस प्रशासन ने बेरीकेट्स लगाये थे। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बेरीकेट्स तोड़ने का प्रयास किया और इस दौरान पुलिस जवानों व कार्यकर्ताओं में खींचतान होती रही। आडा़वाल चौराहे में बनाये गये मंच से अपने संबोधन में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ छल कर रही है। प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिसका विरोध पूरे प्रदेश में भाजयुमो के कार्यकर्ता कर रहे हैं और प्रदेश के युवाओं की आवाज़ बन रहे हैं। वादा खिलाफी करने वाली को राज्य के युवा जवाब देंगे।
भाजपा जिलाअध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने व समस्त बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का चुनावी वादा किया था। कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वादे से मुकर गये। झूठे वायदे करने वाली ऐसी सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता आसन्न चुनाव में सत्ता से बेदखल करने मन बना चुकी है।
भाजयुमो प्रदेश मंत्री जयराम दास ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुशासन में छत्तीसगढ़ नशे की गर्त में डूब गया है। जिसके सबसे ज्यादा शिकार प्रदेश के युवा हो रहे हैं। युवाओं को न रोजगार और न वादानुरुप बेरोजगारी भत्ता देने से मुंह मोड़ने वाली भूपेश सरकार प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने में जुटी है। 791 नई शराब की दुकानें कांग्रेस शासन में खोली गयी है।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं से वादा खिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजयुमो का कार्यकर्ता मैदान में है। रोजगार देने व बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर भूपेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं का मजाक उड़ाया है। जिसका सही उत्तर छत्तीसगढ़ के युवाओं द्वारा ऐसी मगरूर सरकार को आसन्न चुनाव में दिया जायेगा। मंच का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज पटेल ने किया।
रोजगार कार्यालय के घेराव व विरोध प्रदर्शन के दौरान लच्छूराम कश्यप, राजाराम तोड़ेम,योगेंद्र पांडे,श्रीधर ओझा, रामाश्रय सिंह,वेद प्रकाश पांडे, संजय पांडे,रजनीश पानीग्राही,नरसिंह राव,आलोक अवस्थी, सुब्रतो विश्वास,हरिओम साहू, भूपेंद्र कुमार ,नितेश मिश्रा, लक्ष्मण झा,राजपाल कसेर,फूलसिंह सेठिया,राधेश्याम पन्द्रे,रवि कश्यप, बसंत कश्यप,खितू मौर्य, अभिलाष यादव,रमन चौहान,महेंद्र सेठिया, गणेश नागवंशी,रूपेश समरथ, दुर्जन कश्यप,महादेव कवासी,सार्वेंद्र सेठिया,रैदु नाग,विकास सीकदार, सुनील सेठिया,राकेश ठाकुर,विमल दास,जीवनाथ मौर्य,चंद्रकांत भंडारी, शीश्र मिश्रा, रोहित खत्री, विनय राजू, अमित कपूर, आलेख राज तिवारी, अनिमेष चौहान, पंकज आचार्य, पवन गुप्ता,सूरज मिश्रा,पृथ्वी सिंह, शेखर शर्मा आदि सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।