30-12-2017 21:27:03 .
बीजापुर।यहाँ से करीब 40 किलोमीटर दूर माटवाडा में बीजापुर से रायपुर के लिए जा रही महिन्द्रा ट्रेव्हल्स की यात्री बस ने एक मासूम बच्ची को अपने चपेट में ले लिया।इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
बीजापुर से शाम 5.30 बजे रायपुर के लिए निकली महिन्द्रा ट्रेव्हल्स CG 04 E 3458 की यात्री बस तेज रफ़्तार से आ रही थी।माटवाडा पहुँचते ही बस ने 4 वर्ष की मासूम मुस्कान नायक को ठोकर मार दी। जबरदस्त ठोकर से बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक भागने की कोशिश कर रहा था। जिसे जंगला थाना की सुचना पर भैरमगढ़ थाना में रोक लिया गया है। जंगला थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि मृतिका माटवाडा निवासी अमर नायक की बेटी थी।उन्होंने ने बताया कि अभी रात होने जाने से शव को भैरमगढ़ अस्पताल भेजा जा रहा है। कल सुबह शव का पीएम किया जायेगा।