jdp, 12-05-2023 18:48:58 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के सदर वार्ड में स्थित ज्वेलर्स दुकान में हुई लूट की घटना को बस्तर पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में सबसे खास बात ये है कि पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दोनों लुटेरों को यूपी के प्रयागराज से ना केवल पकड़ा बल्कि मामले में 100 परसेंट रिकवरी करते हुए लूट किया हुआ पूरा माल बरामद कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि शहर के बालाजी वार्ड में मोटर सायकल चोरी और देवेन्द्र ज्वेल्स में हुये उठाईगिरी की घटना को सुलझा लिया गया है। इस मामले में 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए यूपी के प्रयागराज से रामनारायण उर्फ रज्जू निषाद व सुरज मिश्र उर्फ इश को गिरफ्तार किया है। मामले के दोनो आरोपी जो मुलतः उत्तरप्रदेश राज्य के रहने वाले है। उन्होंने पुछताछ में बताया कि पहले तो अमन मोबाइल के पास खड़ी एक सिलवर रंग का मोटर सायकल क्रमांक CG17KP-4740 को उन्होंने चोरी किया और मोटर सायकल का नंबर प्लेट बदल दिया इसके दो दिन बाद शहर के ज्वेलरी दुकान में चोरी व लूट करने कि योजना बनाते हुए पहले तो दो-तीन दिन दुकान की रेकी की इसके बाद जहाँ भीड़ भाड़ ज्यादा हो और आसानी से लूट की घटना को अंजाम दिया जा सके उस दुकान को चुना इसके बाद लगभग 7 से 8 बजे के बीच देवेन्द्र ज्वेलरी दुकान मे सोने कि चैन खरीदने ग्राहक बनकर गये और पहले सुरज इश मिश्र अगुठी खरीदने का बहाना किया. पसंद नहीं आ रहा है कहकर बाहर निकलकर मोटर सायकल के पास खड़ा हो गया फिर रामनारायण उर्फ रज्जू उर्फ दया ने दुकान के अंदर जाकर 12 नग सोने का चैन को लूट कर भागे और मोटर सायकल से आमागुड़ा लालबाग आये उसी समय रास्ते में सामने से आ रही एक सायकल सवार से टकरा कर गिर गये इसके बाद चोरी किये हुये मोटर सायकल को वही छोड़कर वहां से भागे रायपुर पहुंचकर ट्रेन से प्रयागराज उत्तरप्रदेश पहुँच गए। मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया है।