jdp, 11-05-2023 23:21:20 .
रविश परमार जगदलपुर। बस्तर के नवपदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम.के आज देर शाम दलपत सागर पहुंचे और यहां दलपत सागर सफाई अभियान में जुटे सदस्यों से मुलाकात की.दलपत बचाओ अभियान के सदस्यों ने कलेक्टर का अभिवादन किया.इस दौरान वर्ष 2019 में शुरू हुए अभियान के विषय पर दल प्रमुख अनिल लुक्कड़ ने विस्तार से जानकारी दी.अन्य सदस्यों ने भी चलाए गए अभियान तथा वर्तमान में जारी सफाई अभियान के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर विजय दयाराम ने सदस्यों को आश्वस्त किया है कि बस्तर के धरोहर को खत्म होने नहीं दिया जाएगा.हम सब मिलकर इस सुंदर तालाब का सफाई मिलकर करेंगे.नव पदस्थ कलेक्टर ने दलपत सागर आईलैंड में अभियान से जुड़े सदस्यों से कहा शहर के नागरिक और प्रशासन मिलकर धरोहर को बचाने हर संभव प्रयास करेंगें. दलपत सागर बचाओ अभियान के सदस्यों के आग्रह पर कलेक्टर विजय दयाराम के . शनिवार सुबह 7:00 से 9:00 बजे आयोजित सफाई अभियान में शामिल होने हामी भी भरी है.कलेक्टर के द्वारा अभियान के सदस्यों का उत्साह बढ़ाने सदस्यों ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया.इस दौरान दल प्रमुख अनिल लुंकड, दिनेश श्राफ,अनिल अग्रवाल,कलविंदर सिंह,रोशन झा, शिवरतन खत्री, विधुशेखर झा धर्मेंद्र महापात्र, रंजीत चक्रवर्ती श्रीनिवास नायडू, धीरज कश्यप,सुलता महाराणा,सविता देवांगन और अन्य सदस्य मौजूद थे.जाते जाते कलेक्टर ने चलाये जा रहे अभियान की सराहना भी की.