30-12-2017 21:17:17 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। सीआरपीएफ की 222 बटालियन की ओर से नैमेड़ में आयोजित जेन एक्स व्हॉलीबॉल स्पर्धा के फाइनल में कोईटपाल ने माटवाड़ा को लगातार दो सेट में हराकर खिताबी जीत हासिल की। इस स्पर्धा में 40 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन नक्सल प्रभावित कैका, कडेर, मोसली समेत पांच गांवों की टीमें इस स्पर्धा में भाग नहीं ले सकीं।
नैमेड़ स्थित सीआरपीएफ की 222 बटालियन के मुख्यालय परिसर में जेन एक्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें माटवाड़ा और कोईटपाल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ लेकिन माटवाड़ा को कोईटपाल ने मात दे दी। स्पर्धा की विजेता टीम को पांच हजार व उप विजेता को तीन हजार रूपए नगद दिया गया। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को व्हॉलीबॉल व नेट दिए गए। इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी आलोक अवस्थी ने कहा कि फाइनल मैच स्तरीय था और इन टीमों में शामिल कुछ खिलाड़ियों राष्ट्रीय स्तर के हैं। सीआरपीएफ इन खिलाडियों और टीमों को देश के किसी स्थान में होने वाले टूर्नामेंट में भेजने मदद करेगी। इस मौके मौजूद कलेक्टर डॉ अय्याज तंबोली ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। समापन समारोह में एसपी एमआर अहिरे, 85 बटालियन के कमाण्डेंट सुधीर कुमार, 222 बटालियन के कमाण्डेंट पीके जौहरी, 85 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी विनोद रावत, 229 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पालसिंह सिवाल, 170 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मुरली किशोर, 222 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एचपी सिंह, 222 बटालियन के डिप्टी कमाण्डेंट डीके मोहंती, 222 बटालियन के डिप्टी कमाण्डेंट पी नायक, 85 बटालियन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील धाकड़, 222 बटालियन के सहायक कमाण्डेंट मोहित त्यागी, सुरेन्दर बेनीवाल, रवि रंजन कुमार, राम निवास चौहान समेत बटालियन के जवान व खिलाड़ी मौजूद थे।