jdp, 08-05-2023 19:42:56 .
रविश परमार जगदलपुर। विपक्ष के जनपद पंचायत सदस्यों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए सोमवार को बस्तर कलेक्टर से मुलाकात की है। विपक्ष के पाच जनपद सदस्यों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके एरिया में लम्बे समय से 15 वा वित्त मद व जनपद मद से किसी भी प्रकार का कार्य स्वीकृत नही किया जा रहा है जिससे उनके गांवों में विकास कार्य ठप है। साथ ही उन्होंने बताया कि जनता के अधिकार की राशि से लोगो को वन्चित किया जा रहा है। जनपद के सामान्य सभा मे पारित प्रस्ताव अनुरूप कोई कार्य नही हो रहे है। सामान्य सभा की बैठक एक साल बाद होने जा रहा है। कई ऐसे प्रस्ताव जो पारित हुए जिनके उपर कोई कार्यवाही नही हुई। जन हित के कोई कार्य नही हो रहे अतिआवश्यक हैण्डपम्प के खनन 15 वा वित्त से अन्य जनपद मे हो रहे है पर कुछ लोगो के इशारे मे कुछ जनपद एरिया मे कोई भी कार्य स्वीकृत नही हो रहे है ।
कलेक्टर बस्तर से आज जगदलपुर जनपद के पाच जनपद सदस्य सुब्रतो विश्वास, सेवती भारद्वाज, किशन सेठिया,चम्पा कश्यप के प्रतिनिधि महेश कश्यप, सुखदाई नाग जनपद सदस्य के प्रतिनिधि मान सिग नाग ने मिलकर शिकायत पत्र दिया ।उन्होने सामान्य सभा से पूर्व जनपद मद व 15 वा वित्त मद से कार्य स्वीकृत ना किये जाने पर आगामी जनपद पंचायत के सामान्य सभा का विरोध करने व 22 मई को लोगो के साथ जनपद के सामने धरना देने की बात की।