jdp, 27-04-2023 19:52:06 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस सख्त हो गई है। अब बेवजह सड़क किनारे खड़े होने वाले ट्रक चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में बीच सड़क या नो पार्किग जोन में खड़े ट्रकों में विल लॉक लगाकर चालान काटा जा रहा है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की व्यस्त चौक व चौराहों पर लोग अपना वाहन खड़ा करके घंटे गायब रहते हैं, जिससे अचानक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। नियमों को धत्ता बताकर मनमानी करने वाले वाहन मालिकों को सबक सिखाने के लिए विल कैप लगकर चालान काटने का कड़ा फैसला लिया है। नो पार्किंग पर खड़ी गाड़ी मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है शहर के व्यस्त चौक चौराहों के साथ ही बेवज़ह खड़ी 20 ट्रकों पर चलानी करवाई की गई है कुछ ट्रकों के चालक नदारद मिले तो उनमें विलकैप लगा कर उसके पहिये को वहीं लॉक कर दिया गया है।