29-12-2017 20:02:40 .
बीजापुर। अब डेंगू की पुष्टि के लिए मरीज को जगदलपुर तक की दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी, क्योंकि जिला हॉस्पिटल में करीब एक पखवाड़े इसकी जांच शुरू हो गई है। वहीं कुछ ही दिनों में इलेक्ट्रोफोरेसिस मशीन से सिकल सेल एनीमिया और थेलेशेमिया की भी जांच शुरू होगी। जिला हॉस्पिटल के पैथॉलॉजी लैब में पदस्थ डॉ निम्मी वार्ष्णेय ने बताया कि 15 दिन पहले यहां अलाइजा मशीन से डेंगू की जांच की जा रही है। यहां इसकी पुष्टि हो जाती है। मरीजों को इसके लिए अब जगदलपुर जाने की जरूरत नहीं है। इस मशीन से एक साथ 96 सेंपल की जांच की जा सकती है। तीन से साढ़े तीन घंटे में ये प्रक्रिया पूरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सिकल सेल एनीमिया बेल्ट में आता है। इस वजह से इस क्षेत्र में इसके ज्यादा मरीज मिलते हैं। ये अनुवांशिक रोग है। हाल ही में हॉस्पिटल को इलेक्ट्रोफोरेसिस मशीन मिली है। इससे सिकल सेल एनीमिया व थेलेशेमिया की जांच होती है। कुछ ही दिनों में मशीन शुरू की जाएगी। मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।