jdp, 12-04-2023 13:41:22 .
रविश परमार जगदलपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कल यानी 13 अप्रैल को जगदलपुर आ रही हैं। यहां वे महिलाओं के "भरोसे का सम्मेलन" कार्यक्रम में शामिल होंगी। सम्मेलन में एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। ऐसे में सभा स्थल पर सुरक्षा को लेकर बस्तर पुलिस ने कुछ सामग्रियों को साथ लाने से प्रतिबंधित किया गया है।
बस्तर पुलिस ने झोला, बैग, नुकिली, धारदार एवं विस्फोटक वस्तु माचिस तथा लाइटर, स्प्रे कैन खाने का सामान, बीड़ी तथा सिगरेट अन्य नशीले एवं मादक पदार्थ आदि वस्तुओं को कार्यक्रम स्थल में लाने से प्रतिबंधित किया है।