jdp, 12-04-2023 08:15:44 .
रविश परमार जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में हाल में हुए घटनाओं के बाद बस्तर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और अफवाहें फैलाकर समाज में सांप्रदायिक दंगे और दहशत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इसको लेकर बस्तर पुलिस ने देर रात एक आदेश जारी किया है। साथ ही पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों की जानकारी देने के लिए एक नंबर भी जारी किया है। जिसमे कॉल या व्हाट्सअप के माध्यम से कोई भी इस प्रकार के विषयों की जानकारी पुलिस को दे सकता है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया की बस्तर पुलिस ने एहतियात के तौर पे आपत्तिजनक और भड़काने वाले मैसेज लोगो से सोशल मीडिया पर वायरल न करने का आग्रह किया है। एक छोटा सा भ्रामक पोस्ट शहर का माहौल खराब कर सकता है। जिसके लिए ये अलर्ट जारी किया गया है साथ ही ऐसे पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी बस्तर पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर व्हाट्सएप नंबर 9479194099 पर अनिवार्य रूप से देवें। यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन को भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जावेगी तथा उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।इसके अलावा यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट/ शेयर / फारवर्ड / कमेंट करता है, जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है या पड़ सकता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जावेगी। आम जानता से निवेदन है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास ना करे और ना ही इसे फ़ॉरवर्ड करे।