jdp, 10-04-2023 20:24:26 .
रविश परमार जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने शहर के वर्गीस काॅलोनी से लापता हुए लड़के को 6 साल बाद खोज निकाला है। वर्ष 2017 में जब वह घर से लापता हो गया था तब उसकी उम्र 14 वर्ष थी बोधघाट पुलिस ने 6 साल बाद जब उसे खोज निकाला अब उसकी उम्र 20 वर्ष हो गई है।फिलहाल लड़के को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बोधघाट पुलिस और साइबर सेल की टीम ने एक छोटे क्लू को डेवलप करते हुए उस लापता लड़के को गुजरात से खोज निकाला।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया की वर्गीस काॅलोनी के रहने वाले श्रीलाल वर्मा ने वर्ष 2017 में बोधघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वे अपने भतीजे अंकित कुशवाहा को जगदलपुर पढ़ाई करवाने के लिए लेकर आये थे। इस दौरान वे सपरिवार उज्जैन महाकाल दर्शन के लिये गये थे उस दौरान उनका भतीजा अंकित घर पर अकेला था इसके बाद जब वे वापस लौटे तो अंकित घर पर नहीं मिला काफी खोजबीन के बाद भी उसकी कोई खबर पता ना चल सकी। इसके बाद बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह ने इस पुराने मामले को सुलझाने के लिए एक टीम बनाई टीम ने साइबर सेल की मदर से अंकित के आधार कार्ड से लिंक बैंक खातों की जानकारी जुटानी शुरू की इस दौरान पुलिस टीम को अंकित के आधार कार्ड से कोटक महिन्द्रा बैंक में खाता खुलने की जानकारी मिली इसके बाद टीम ने अंकित जिस नए नंम्बर का उपयोग कर रहा है उसकी जानकारी जुटाई इसके बाद अंकित कुशवाहा के एक्जेक्ट लोकेशन की जानकारी होने पर पता चला कि वह बादशाह नाम के व्यक्ति के पास कैटरिंग का काम कर रहा है। फिर बोधघाट पुलिस ने पाण्डेसरा पुलिस (गुजरात) की सहायता से अंकित को ढूंढ कर जगदलपुर लाया उसके बाद श्रीलाल वर्मा को उनका भतीजा अंकित कुशवाहा को सुपुर्द किया गया।