29-12-2017 19:36:48 .
बीजापुर।राजनांदगांव के सोमनी में आयोजित जम्बूरी में बीजपुर के स्काउट गाइड ने पहली बार शामिल होकर जिले का प्रतिनिधित्व किया।जिला मुख्यालय से राजनांदगांव के लिए दल को हरी झंडा दिखाकर कलेक्टर डॉ अय्याज़ तम्बोली ने रवाना कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी । जिले में इस वर्ष पहली बार स्काउट गाइड का गठन कर चारों ब्लाकों में गतिवितिधियों का संचालन प्रारम्भ किया गया । जम्बूरी के लिए सभी ब्लाकों से 200 स्काउट गाइड रोवर व रेंजर दल के रुप मे शामिल हुए ।
दल द्वारा सोमनी में मार्च पास्ट व स्वागत कार्यक्रम में शामिल होकर कर्मा नृत्य का प्रदर्शन किया ।दल के सदस्य 6 दिनों तक आयोजित जम्बूरी में स्काउट गाइड के गतिवितिधियों में जिले का प्रतिनिधित्व कर स्काउट की दक्षता का प्रदर्शन करेंगे ।
दल में शामिल बच्चे ज़िला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में 20 स्काउट प्रभारियों के साथ जम्बूरी में आयोजित गतिवितिधियों में शामिल हुए ।