jdp, 09-04-2023 20:22:19 .
रविश परमार जगदलपुर। सख्त पुलिसिंग के साथ सामुदायिक पुलिसिंग कर जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम करने बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा इन दिनों चौपाल लगाकर सीधे लोगो से रूबरू हो रहे है इसी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रविवार को बस्तर एसपी शहर सिमा से लगे झारउमर गांव में पहुँचे और वहां चौपाल लगा कर ग्रामीणों से सीधे मुखातिब हुए। उन्होंने कानून व्यवस्था व पुलिस से संबंधित मामलों पर ग्रामीणों से खुल कर चर्चा की इसी दौरान चौपाल में उपस्थित बच्चो से उनके पढ़ाई के बारे में पूछा क्लॉस में अव्वल आने के चलते इन बच्चो को पुरस्कार देकर आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित भी किया।साथ ही यातायात नियमों, सिटी सर्विलांस सिस्टम अभिव्यक्ति एप के बारे में चौपाल में विस्तारपूर्वक बताया व साइबर ठगी से बचने के उपाय, मोबाईल से ऑनलाइन पैसे के लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी।इसके अलावा बेहतर पुलिसिंग हेतु जनता से सुझाव भी लिया। इस जन चौपाल में सीएसपी विकास कुमार,कोतवाली टीआई अमित शुक्ला, सरपंच सुकरूराम बघेल, उपसरपंच फतेबहादुर, भुतपूर्व सरपंच बेनूधर, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष व पंचगण, कोटवार पटेल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।