jdp, 05-04-2023 18:20:16 .
रविश परमार जगदलपुर। फोटोग्राफर्स व आर्टिस्ट्सो को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के बस्तर आर्ट गैलरी में चित्र विचित्र संस्था के बैनर तले
6 से 9 अप्रेल फोटो एग्जीबिशन और आर्ट फेस्ट होने जा रहा है चार दिवसीय एग्जीबिशन में बस्तर की खूबसूरत वादियों के अलावा यहाँ के जनजीवन और आदिवासियों के चित्रो की प्रदर्शनी लगाई जायेगी साथ ही शहर के करीब 30 आर्टिस्ट जो अलग अलग विधाओं जैसे डांस, गाने, स्टैंड अप कॉमेडी, डीजे में पारंगत है वे 8 और 9 अप्रेल को अपने कला की प्रस्तुति देंगे। बताया जा रहा है कि इस फोटोग्राफी व आर्ट फेस्ट में 16 फोटोग्राफर्स ने अपने फोटो एग्जीबिट किए है। प्रदर्शनी में आर्किटेक्चर, वाइल्ड लाइफ, लैंडस्कैप, पोट्रेट, नेचर, स्प्रिचुअल जैसी अन्य थीम्स पर फोटो एग्जीबिट किए गए है। इस फोटो प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें पेशेवर फोटोग्राफरों के अलावा शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करने वाले युवाओं की शानदार फोटो को यहां लगाया गया है। चित्र विचित्र संस्था के युवाओ ने बताया बताया कि हमारे टीम में करीब 16 फोटोग्राफर्स है इसमें से कुछ प्रोफेशनल तो कुछ शौकिया फ़ोटो ग्राफर्स है हमने जिन फ़ोटो को एग्जीबिशन के लिए चुना है उसमें कुछ फोटो मोबाइल तो कुछ कैमरे के माध्यम से खींचे है। हमरी कोशिश ये की है कि हम प्रकृति, सामान्य जनजीवन के हर हर रंगो को तस्वीर के जरिये दिखा सकें। इस फोटो एग्जीबिशन और आर्ट फेस्ट का दूसरा उद्देश्य यह भी है कि हम लोगो को बता सके कि अच्छे फोटो केवल महंगे कैमरे से नहीं बल्कि अच्छे विजन से खिंचा जाता है यह पहला मौका है जब तीन सौ फोटो के साथ बस्तर मे कोई फोटो गैलरी लगी हो। यह संभाग की अब तक की सबसे बडी फोटो गैलरी है। चित्र-विचित्र की टीम मे विशाल सेंगर, मुकेश कुमार, हर्ष पटेल, शुभम साव, ऋषभ शुक्ला, शुभम विश्वास, रजत जैन, सौरभ रॉय, विजयलक्ष्मी ठाकुर, नीरज माणिककपुरी, अभिषेक कुंडू, गौरव साव, राहुल नागे, पंकज राज परमार शमिल हैं। इसी अवसर पर 6 अप्रेल को फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह संध्या 6 बजे से बस्तर आर्ट गैलरी में होगा। तद्पश्चात 9 अप्रेल को संध्या 7 बजे पुरस्कार वितरण और प्रदर्शनी का समापन होगा।