jdp, 29-03-2023 18:27:21 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर में चैत्र नवरात्र बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और श्री राम जन्मोत्सव की तैयारिया जोरो पर है। राम नवमी पर निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा में इस वर्ष हजारों लोगों के जुटने का अंदेशा है जिसको लेकर शहर को भगवामय कर दिया गया है हर गली, चौराहों व सड़कों को तोरण, झंडे व लाइटिंग से सजाया गया है। शहर में जगह-जगह रैली के स्वागत की तैयारियां की गई है सामाजिक व धार्मिक संगठन इस रैली में शामिल होंगे तो वही इस बार की भव्य शोभायात्रा में अघोरी नृत्य आकर्षक का केंद्र रहने वाला है।
सनातन धर्म महासभा से जुड़े अनिल लुक्कड़ ने बताया कि सनातन धर्म के प्रति जागरूकता व एकता के लिए हिंदू समाज के सभी जाति एवं संप्रदायों को एकजुट करने इस विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। राम नवमी पर निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा के लिए व्यापक स्तर पर जन सम्पर्क कर निमंत्रण भी दिया जा रहा है तो वही इस बार की शोभायात्रा में अघोरी साधुओं का भस्म निर्त्य आकर्षण का केंद्र रहने वाला है। इसके लिए अघोरी साधुओं का एक दल बनारस से जगदलपुर पहुँच चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि शोभायात्रा दोपहर 2 बजे दंतेश्वरी से पैलेस रोड होते हुए गुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए कोर्ट रोड पहुँचेगी फिर कलेक्ट्रेट रोड होते हुए चांदनी चौक फिर वहां से SBI चौक इसके बाद मेन रोड होते हुए सिरहासार पहुँचेगी जहां भगवान श्री राम जी की आरती के बाद समापन किया जाएगा।