jdp, 28-03-2023 17:28:04 .
रविश परमार जगदलपुर। व्यवसायिक शिक्षा के तहत बस्तर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला टाकरागुडा में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के तहत प्राप्त 10000 हजार रुपए की राशि से विभिन्न प्रकार के व्यवसाय के तहत बड़ी , पापड़ ,आचार ,गुलाब जामुन, चाट,भेल,मुरकु साबू दाना पापड़,दाल बड़ा का निर्माण कर स्टाल लगाकर विक्रय किया गया।
बच्चो ने जाना व्यवसाय के गुण
10 दिनों के बस्ता विहीन स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं को व्यवसाय के गुण सिखाए गए। बच्चों को इससे हम किस प्रकार लाभ लेकर अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं इसकी समझ आई । इसका शुभारंभ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार देवांगन,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया। इस दौरान बच्चो ने बताया कि इससे हमें व्यवसाय की आवश्यता क्यो पड़ती है, और किस तरह लाभ अर्जित की जाती है ।इसको समझने का सरल तरीके से अवसर मिला।
बड़ी, बड़ा,भेल, चाट की माँग रही ज्यादा
बच्चो के द्वारा लगाए गए व्यवसाय मेला में बच्चो के द्वारा बनाई गई बड़ी,बड़ा,भेल, चाट, की माँग ज्यादा रही देखते ही देखते बच्चो ने सारी सामग्री को बेच दिया उन्हें भी भरोसा था कि जल्द बिक्री हो जाएगी।
10 हजार की पूंजी से 4 हजार का लाभ पाया
इस व्यवसाय के माध्यम से बच्चो ने 4 हजार रुपए का लाभ अर्जित किया। प्रधान अध्यापिका श्रीमती राममणी गोयल ने बताया कि 10 हजार की राशि इस कार्य हेतु मिली थी जिसका बच्चो ने बखूबी उपयोग कर 4 हजार रुपए का लाभ कमाया। इससे बच्चो में व्यवसाय को लेकर जिज्ञासा भी बढ़ी है। इस अवसर पर बीईओ अरुण कुमार देवांगन बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी,श्रीमती राममणी गोयल,श्रीमती तपस्या शुक्ला, संदीप बघेल, सोनू झा, देवाश्री कौशिक, श्रीमती माधवी पुजारी, श्रीमती दुर्गेश्वरी बघेल सहित बड़ी सँख्या में पालक भी शामिल हुए।