jdp, 27-03-2023 18:36:44 .
रविश परमार जगदलपुर। प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज जिला प्रशासन के सहयोग एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर के तत्वाधान में जिले के बकावंड विकासखंड के बाजारपारा में सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया सामूहिक विवाह कार्यक्रम रीति अनुसार भवन में पूजा एवं बारात निकालकर गाजे-बाजे के साथ बडे़ ही उल्लास के साथ हुआ तथा सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम संस्कृति के अनुरुप संपन्न हुआ
जिसमे विभिन्न समाज के 70 जोड़ों ने शादी कर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।
इस अवसर पर बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने जिला प्रशासन के सहयोग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्हे बधाई एवं शुभाकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में आए हुए दोनो पक्षों के परिवारों को भी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत पहले 25 हजार रुपये की सहयोग राशि का प्रावधान था जिसे बढ़ाकर अभी 50 हजार कर दिया गया है
बस्तर विधायक श्री बघेल ने नव विवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आप सभी वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं इस योजना का उद्देश्य कन्या के विवाह में होने वाली हार्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजुलखर्चे को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देना है जिससे उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार हो तथा विवाह में दहेज की लेनदेन की रोकथाम हो सके मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, बालविकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी या बस्तर विधायक की जनजागरण समिति से संपर्क कर सकते हैं
जिसमें मौजूद रहे ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम बिसाई,जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप,श्रीमती खीरमनी सेठिया,सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, राजीव युवा मितान समन्वयक मानसिंह क़वासी,जिला अध्यक्ष मछुआसंघ बस्तर मधु निषाद,गोपाल, डोमू, सत्येंद्र, गणेश,बिगनेश्वर, सोनाधार,दुलभ, भँवरलाल,मनोज कुमार सिन्हा, UK राठिया,नीता पांडे,बिना साहू, सविता महंती,जम्बू सेठिया,पूनम विश्वकर्मा,ज्योति ध्रुव,सनमती महंत, लक्ष्मी साहू, रानू देवांगन,कुशल पानीग्राही, राजेश कुमार, एवं समस्त कार्यकर्तागण, ग्रामवासी, अधिकारी, कर्मचारीगण, उपस्थित रहे।