jdp, 20-03-2023 20:30:05 .
रविश परमार जगदलपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा के विधानसभा घेराव पर शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी व छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा के बस्तर संभाग अध्यक्ष दिनेश यदु ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि भाजपा के आंदोलन को जनता ने नकारा दिया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में कांग्रेस सरकार का परफारमेंस भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है। गरीबों के मकान बनाने में भूपेश सरकार केंद्र सरकार से ज्यादा अंशदान दे रही है। भाजपा नेताओं ने एक लाख का दावा किया था बमुश्किल दस हजार भी नहीं जुट पाये भाजपा का झूठ जुमलों से भरा घड़ा फुट गया विधानसभा घेराव में पीएम आवास के हितग्राही नहीं बल्कि भाजपा ग्राही ही नजर आये। दिनेश यदु ने कहा की चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को गरीबों की आवास की चिंता होने लगी हैं असल मायने भी भाजपा को गरीबों की नहीं अपनी डूबती राजनीतिक नया को बचाने के लिए इस प्रकार से भरे पैतरा का इस्तेमाल करना पड़ा हैं यह वही भाजपा हैं जो 15 साल के सत्ता के दौरान प्रदेश के लाखों गरीबों के आवास और मकान पर बुलडोजर चलाने का काम किये थे। गौरतलब है कि भाजपा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया। भाजपा का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की नीतियों की वजह से 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हुए हैं। भाजपा के इस घेराव में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास , छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।