बीजापुर। यहां से दो किमी दूर जैतालूर गांव में सोमवार से कोदईमाता मेला भरेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। अभी से व्यापारियों को आना शुरू हो गया है। सोमवार को देवियों का श्रृंगार होगा। पटेल प्रभुनाथ भोयर ने बताया कि मंगलवार को बकरों व मुर्गों की बलि दी जाएगी। इस दौरान देवखेलनी भी होगी। यहां कांटों का झूला है। इस पर सबसे पहले पीलू साहनी बैठेंगे। बुधवार को मेले का समापन होगा। अभी से पंचायत और मेला समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। व्यापारी आसपास के गांवों व कस्बों से आ रहे हैं।